बाबा श्री चंद जी के जन्मदिवस पर ज़िला पठानकोट में छुट्टी की घोषणा
पठानकोट, 11 सितंबर (संधू) - जगत गुरु पहली पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी के ज्येष्ठ पुत्र धन धन बाबा श्री चंद जी की जयंती के संबंध में डिप्टी कमिश्नर पठानकोट आदित्य उप्पल ने एक पत्र जारी कर जिला पठानकोट में 12 सितम्बर को छुट्टी की घोषणा की है।