मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की टीम के सदस्यों ने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका
अमृतसर, 16 सितम्बर (जसवंत सिंह जस्स)-अमृतसर के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा के लोकप्रिय टी.वी. शो की टीम के सदस्य आज श्री हरमंदिर साहिब में दर्शन करने पहुंचे। इन कॉमेडियन में सुनील ग्रोवर उर्फ गुथी, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और राजीव ठाकुर शामिल हैं।
#कॉमेडियन
# कपिल शर्मा
# सुनील ग्रोवर उर्फ गुथी
# कृष्णा अभिषेक
# किकू शारदा श्री हरमंदिर साहिब