अज्ञात कारणों के चलते पश्चिमी यमुना नहर में कू*दा युवक, तलाश जारी
रादौर (हरियाणा), 18 सितम्बर - रादौर की पश्चिमी यमुना नहर के पुल पर एक युवक अज्ञात कारणों के चलते नहर में कूद गया। युवक की पहचान इंद्री के गांव रैयतखाना के अमन के रूप में हुई है। अमन मंगलवार को गांव भगवानगढ़ में गणपति विसर्जन कार्यक्रम में अपने साथियों के साथ ढोल बजाने की टीम में शामिल था। जैसे ही गणपति विसर्जन को लेकर निकाली जा रही शोभायात्रा नहर के पुल के पास पहुंची, तो अचानक अमन ने नहर में छलांग लगा दी। अमन के साथी कर्ण ने बताया कि अमन उनकी टीम में ढोल बजाने का कार्य करता था। मंगलवार को भी उनकी टीम गांव भगवानगढ़ में आयोजित शोभायात्रा के कार्यक्रम में पंहुची थी। अमन शोभायात्रा के आगे चल रहा था अचानक उसने नहर में छलांग लगा दी।
वहीं मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ टीम के सदस्य सुभाष चंद ने बताया कि उन्हें एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और टीम द्वारा नहर में तलाश की जा रही है। अभी तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।