जगशेर सिंह खंगूरा ने रजत पदक जीतकर नाभा का नाम किया रोशन 

नाभा, (पटियाला), 28 अक्टूबर (जगनार सिंह दुलद्दी) - नाभा निवासी मास्टर मनप्रीत सिंह खंगूरा के पुत्र जगशेर सिंह खंगूरा (16) ने हाल ही में चीन के चेंगदू विश्वविद्यालय के टीसीएम वेनजियांग कैंपस जिम्नेजियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन अंडर-17 वर्ग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने माता-पिता और नाभा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जगशेर सिंह खंगूरा के माता-पिता ने बताया कि उनके बेटे ने स्थानीय इंडो-ब्रिटिश स्कूल में दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की और अब पटियाला के मल्टीपर्पज स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रहा है। विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने जगशेर सिंह के परिवार को बधाई देते हुए कहा कि जब किसी क्षेत्र का कोई युवा, छात्र या कोई अन्य निवासी प्रसिद्धि प्राप्त करता है, तो यह उस क्षेत्र के लिए बहुत गर्व की बात होती है। देव मान ने जहां जगशेर सिंह खंगूरा के पिता मास्टर मनप्रीत सिंह, माता रशपाल कौर व समूचे खंगूरा परिवार को बधाई दी, वहीं इस बड़ी जीत का श्रेय जगशेर के स्कूल अध्यापकों को भी जाता है, जिनके सहयोग के कारण इस नौजवान ने दूसरी बार कांस्य पदक जीता है।

#जगशेर सिंह खंगूरा ने रजत पदक जीतकर नाभा का नाम किया रोशन