सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

तपा मंडी, 28 अक्टूबर (कुलतार सिंह तपा)- दराज फाटक स्थित पुराने गोदाम के पास पीछे से आ रहे चावल से भरे ट्रक चालक ने आगे चल रहे मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, टहला सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी खट्टरपट्टी, हाल आबाद दराज फाटक अपनी धान की फसल देखने जा रहा था, तभी पुराने गोदाम के पास पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दी।
घटना का पता चलते ही आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए और परिजन मौके पर पहुंच गए। लोगों के अनुसार ट्रक यूनियन भदौड़ का था, जिसमें चावल भरा हुआ था और उसे रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन में चढ़ाने जा रहा था। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रमुख शरीफ खान की अगुवाई में सिटी इंचार्ज कर्मजीत सिंह, थानेदार हरविंदर पाल सिंह, थानेदार सतगुर मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
उन्होंने शव को कब्जे में लेकर मिनी सहारा क्लब की एम्बुलेंस के ज़रिए बरनाला स्थित शवगृह में भिजवा दिया। मृतक टहला सिंह के बेटे सुखदेव सिंह के बयानों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चावल से लदे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे में मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस मौके पर मौजूद लोगों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिस जगह हादसा हुआ है, वहां सड़क की हालत बहुत खराब है और यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने मांग की कि सड़क की खस्ता हालत को तुरंत ठीक किया जाए।
 

#ट्रक
# मोटरसाइकिल