पंजाब पुलिस ने नवनीत चतुर्वेदी को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर - पंजाब की रोपड़ पुलिस ने नवनीत चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है। चतुर्वेदी को अदालत से राहत नहीं मिली, जिसके बाद रोपड़ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रोपड़ अदालत ने कल चतुर्वेदी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस की अड़चनों के कारण इन आदेशों की तामील नहीं हो सकी।
आज रोपड़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अदालत के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिखित निर्देश दिए हैं। इसके बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाने में कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आज देर शाम नवनीत चतुर्वेदी को हिरासत में ले लिया गया।
#पंजाब पुलिस ने नवनीत चतुर्वेदी को किया गिरफ्तार