सदर पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान के दौरान 510 ग्राम हेरोइन बरामद
फिरोजपुर 10 अक्टूबर (राकेश चावला)- भारत-पाक सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तानी नशा तस्करों की नशीले पदार्थों की तस्करी को खत्म करने के लिए बीओपी जगदीश के पास गांव हबीब वाला में सदर पुलिस और बीएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके दौरान 510 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। फिरोजपुर की सदर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह जानकारी एएसआई सुखबीर सिंह बाठ ने दी।
#सदर पुलिस
# बीएसएफ