दु.ष्क.र्म के मामले में राजीव बिंदल के बड़े भाई राम कुमार बिंदल गिरफ्तार
सोलन, 10 अक्तूबर (मनीष शारदा) - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल के बड़े भाई को दुष्कर्म मामले में सोलन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 25 साल की युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। सोलन एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। युवती को कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज किया गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है। SP सोलन गौरव सिंह ने कहा पुलिस निष्पक्षता से मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, सोलन पुलिस ने आज सुबह डॉ. राजीव बिंदल के बड़े भाई राम कुमार बिंदल को पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आठ अक्तूबर को एक युवती बिंदल के बड़े भाई के क्लीनिक में उपचार के लिए आई थी। उसके बाद पुराने बस स्टैंड के पास मौजूद क्लीनिक में युवती से दुराचार किया गया।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य का भी विश्लेषण किया गया है इस मामले में पुलिस ने आरोपी रामकुमार बिंदल निवासी सोलन को गिरफ्तार किया है जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में आगामी जांच जारी है।