खैर की तस्करी करते पकड़ा गया ट्रक, लाखों की लकड़ी बरामद, एक गिरफ्तार
यमुनानगर, 4 अक्तूबर (कुलदीप सैनी)- वन विभाग की सतर्कता के बावजूद खैर तस्कर बाज नहीं आ रहे। यमुनानगर में तस्करों ने खैर के कई पेड़ काट दिए, जिन पर पक्षियों के आशियाने भी बने थे। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने छापामारी कर एक मिनी ट्रक को काबू किया, जिसमें लाखों रुपये की खैर की लकड़ी भरी मिली है। रेंज ऑफिसर बलजीत सिंह ने बताया कि ट्रक में मौजूद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सभी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा। चूंकि काटे गए पेड़ों पर पक्षियों के आशियाने थे, इसलिए आरोपियों पर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जंगलों की सुरक्षा में सहयोग करें और पेड़ों की अवैध कटाई की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।