एल मुरुगन ने मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए दी बधाई
नई दिल्ली, 30 सितम्बर - मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि जूरी ने बहुत सावधानी से इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सही व्यक्ति को चुना है। पिछले 50 वर्षों से मिथुन चक्रवर्ती भारतीय सिनेमा में अपना योगदान दे रहे हैं और उन्होंने भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर भी पहुंचाया है। वे बहुत ही गतिशील व्यक्ति हैं। मैं मिथुन चक्रवर्ती को बधाई देता हूं।