प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया-EU बिजनेस फोरम को किया संबोधित  

नई दिल्ली, 27 जनवरी - इंडिया-EU बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहली बार EU के नेताओं का भारत के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना, भारत और ED के बीच इतिहास का सबसे बड़ा FTA संपन्न होना और आज इतने सारे CEOs के साथ इतने बड़े स्तर पर इंडिया-EU बिजनेस फोरम आयोजित होना, ये सब विश्व की दो सबसे बड़ी लोकतांत्रिक शक्तियों के बीच अभूतपूर्व संरेखण का प्रतीक है। हमारे साझा मूल्य हैं। वैश्विक स्थिरता के प्रति हमारी साझा प्राथमिकताएं हैं। ओपन सोसाइटी के रूप में हमारे लोगों के बीच स्वाभाविक जुड़ाव भी है। इसी मज़बूत आधार पर हम अपनी साझेदारी को नई ऊंचाई दे रहे हैं। हम इसे विश्व की सबसे प्रभावशाली साझेदारियों में से स्थापित कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में हमारा व्यापार दोगुना होकर 180 बिलियन यूरो तक पहुंच गया है। भारत में 6000 से अधिक यूरोपीय कंपनियां काम कर रही हैं। भारत की 1500 कंपनियां EU में मौजूद हैं। 

 आज ग्लोबल बिजनेस में उथल पुथल है। हर कंपनी अपनी मार्केट स्ट्रेटजी और पार्टनरशिप को नए सिरे से देख रही है। ऐसे समय में ये FTA बिजनेस जगत के लिए एक साफ और सकारात्मक संदेश है...मुझे विश्वास है कि आप सभी इस FTA के अवसरों का पूरा पूरा लाभ उठाएंगे।

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी