प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंग इंडिया 2026 को किया संबोधित

नई दिल्ली, 28 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंग इंडिया 2026 को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले एक दशक में भारत के पूरे एविएशन सेक्टर में एक ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ है। कभी भारत दुनिया के उन देशों में था जहां हवाई यात्रा एक एक्सक्लूजिव क्लब तक सीमित था। लेकिन आज स्थिति एकदम बदल गई है। आज भारत दुनिया का तीसरा बड़ा घरेलू एविएशन मार्केट है। हमारे यहां पैसेंजर ट्रैफिक तेजी से बढ़ा है...  बीते वर्षों में, भारत की एयरलाइंस ने 1500 से ज्यादा एरोप्लेन्स का ऑर्डर दिया है। भारत के एविएशन सेक्टर में ये तेजी इसलिए आई क्योंकि हमारी सरकार एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है। भारत में हवाई यात्रा अब 'एक्सक्लूज़िव' नहीं, 'इन्क्लूज़िव' बन रहा है। भारत का नागरिक आसानी से हवाई यात्रा कर पाए, ये हमारा मिशन है। इसलिए हमने टियर 2 और टियर 3 शहरों को एयरपोर्ट से जोड़ा है। साल 2014 में भारत में 17 एयरपोर्ट्स थे। आज भारत में एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 160 से ज्यादा हो गई है। यानी सिर्फ एक दशक में ही भारत में दोगुने से अधिक एयरपोर्ट बनाए गए हैं। हमने देश में 100 से अधिक एरोडॉक्स को सक्रिय किया है। इसके साथ ही अपने नागरिकों के लिए किफायती किराये वाली उड़ान योजना लॉन्च की है। 

आज जब भारत विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है तब हमारी एयर एक्टिविटी का कई गुना विस्तार होना तय है। अनुमान है कि 2-047 तक भारत में 400 से अधिक एयरपोर्ट्स होंगे। ये बहुत बड़ा नेटवर्क होगा। इतना ही नहीं, हमारी सरकार उड़ान योजना के अगले चरण पर भी काम कर रही है। इस योजना से स्थानीय और किफायती एयर कनेक्टिविटी और मजबूत होगी... हमारी कोशिश यही है कि भारत के कोने-कोने में एयर कनेक्टिविटी और बेहतर हो।

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
# विंग इंडिया 2026