सोनम वांगचुक की हिरासत का मामला पहुंचा दिल्ली हाई कोर्ट, 3 अक्टूबर को होगी सुनवाई
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर - दिल्ली की सीमा पर पुलिस हिरासत में लिए गए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुका का मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है।याचिका में वांगचुक और उनके साथ मार्च करते समय हिरासत में लिए गए अन्य लोगों की रिहाई का आदेश देने की अपील की गई है। चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की अगुवाई वाली पीठ 3 अक्टूबर, 2024 को मामले की सुनवाई के लिए सहमत हो गई है बशर्ते कि याचिकाकर्ता आज दोपहर 3:30 बजे तक सभी आवश्यक दस्तावेज दाखिल करें। इस याचिका में सोनम वांगचुके साथ हिरासत में लिए गए अन्य 120 लोगों की रिहाई की मांग भी की गई है।