कैंबोवाल गांव से दर्शन सिंह जस्सेका 12 वोटों से विजेता रहे

लोंगोवाल (संगरूर), 15 अक्टूबर (एस, एस, खन्ना, विनोद)- जहां आज पंजाब में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं, वहीं सुनाम हलके के गांव कैंबोवाल में सरपंच पद के उम्मीदवार रणवीर सिंह जस्सेका से दर्शन सिंह जस्सेका 12 वोटों से विजेता रहे।