जालंधर 3 गाड़ियों में भीषण टक्कर  2 लोगों की मौत 


जालंधर , 1 नवंबर  जालंधर के  मॉडल टाउन थिंद आई अस्पताल के पास में त्यौहार पर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां 3 गाड़ियों में भीषण टक्कर होने पर 2 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना 6 अंतगर्त आते इलाके मॉडल टाउन में गाड़ियों की टक्कर में बाप-बेटे की मौत हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों कारों की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते कार चालकों से गाड़ियां बेकाबू होने पर हादसा हो गया।जानकारी के अनुसार घटना में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी ब्रेजा (पीबी-08-ईएम-6066) के पक्खचे उड़ गए। जबकि दूसरी वैन्यू और एक्सयूवी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

#जालंधर