जालन्धर: सुबह-सुबह जिम के बाहर बाइक सवार हमलावारों ने चलाई गोली

जालन्धर, 20 नवंबर - जालन्धर महानगर में गोलियां चलने की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला मकसूदां थाने के अंतगर्त आते इलाके से सामने आया है। जहां जिम के बाहर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए अकुंश का कहना है कि प्रधान द्वारा नशा रोकने के प्रयास किए जा रहे है। इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा थ्रेट किया गया। उन्होंने कहा कि एससी एक्ट के पर्च रद्द करवाने के काम प्रधान द्वारा किए जा रहे है। ऐसे में हो सकता है इस मामले को लेकर रंजिश रखते हुए व्यक्तियों ने हमला किया है, लेकिन गनीमत यह रही कि घटना में प्रधान को गोली नहीं लगी है। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने कहा कि उन्हें 10 बजे के करीब गोली चलने की सूचना मिली थी कि जिम के बाहर गोली चली है। थाना 1 से जांच अधिकारी एएसआई शाम लाल ने कहा कि अभी पता नहीं चल पाया है कि कितनी गोलियां चली है। जांच अधिकारी ने कहा कि जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। एएसआई ने कहा कि मौके पर उन्हें पता चला है कि घटना को अंजाम 2 व्यक्तियों ने दिया है। वहीं पीड़ित प्रधान ने कहा कि वह रोजाना की तहर जिम पर आया था। इस दौरान 2 व्यक्ति आए और एक ने पीछे से उस पर गोली चलाई, लेकिन फंस गई। इस दौरान प्रधान ने कहाकि उसने अपना लाइसेंसी हथियार निकाल लिया। जिसके बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। 

#जालन्धर
# जिम