भारी मात्रा में पाकिस्तान से आई हेरोइन और हथियारों के साथ 8 गिरफ्तार

अटारी (अमृतसर), 15 दिसंबर - पंजाब के अमृतसर में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कई आपराधिक मामलों में शामिल हैं। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक गुप्त ऑपरेशन के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी पकड़े गए संदिग्ध विदेश (यूके) में बैठे हैंडलर धर्मा संधू से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों से बड़ी मात्रा में नशा (हेरोइन) हथियार और ड्रग मनी भी बरामद की है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने पुलिस के इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के अलावा पुलिस ने 4.5 किलोग्राम हेरोइन, 2 ग्लॉक पिस्तौल (9एमएम), दो पिस्तौल (30 बोर), एक पिस्तौल (32 बोर), एक जिगाना पिस्तौल (30 बोर), 16 जिंदा कारतूस और 1.5 लाख रुपये ड्रग्स मनी बरामद की है।  
 

#पाकिस्तान
# हेरोइन
# हथियारों