पंजाब से कटा जम्मू-कश्मीर का संपर्क, हाईवे पर किसान


नई दिल्ली, 30 दिसंबर -  पंजाब बंद के चलते पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे स्थित लदपालवा टोल प्लाजा में धरने पर बैठे किसान जत्थेबंदियों के सदस्यों ने वाहनों को रोक दिया है। इसी तरह पठानकोट और जम्मू कश्मीर को जाने वाले रास्ते में पड़ते बॉर्डर क्षेत्र में कथलोर पुल को भी किसानों ने बंद किया हुआ है। वहीं पठानकोट बस स्टैंड पर भी बंद की काल का असर देखने को मिला है, जिससे लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

#पंजाब
# कटा जम्मू-कश्मीर