शेड को वेल्डिंग करते समय प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग
यमुनानगर, 3 फरवरी - यमुनानगर के इंडस्ट्री एरिया स्थित प्लास्टिक के गोदाम में आज बाद दोपहर शेड को वेल्डिंग करते समय आग की एक चिंगारी नीचे गिरते ही गोदाम में पड़े प्लास्टिक में आग लग गई। जब तक गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी इस आग को देख पाते उससे पहले ही चिंगारी भयंकर आग का रूप ले चुकी थी। वहीं इस मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आग प्लास्टिक में लगने के कारण सांस लेने में भी परेशानी आ रही थी। हालांकि आग से कितना नुकसान हुआ है। इस पूरे मामले में अभी गोदाम के मालिक कुछ भी कहने से बचते हुए नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस गोदाम के अंदर प्लास्टिक का रॉ मैटेरियल ज्यादा था जिसके चलते यह आग अंदर ही अंदर काफी दूर तक फैल चुकी थी। फिलहाल कर्मचारी आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए अभी भी प्रयासरत है।