24-25 फरवरी को बुलाया गया पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 

चंडीगढ़, 13 फरवरी - पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। यह सत्र 24-25 फरवरी को बुलाया गया है और लंबित विधेयक इसी सत्र में पारित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग में 822 रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही 2 हज़ार पी.टी.आई. शिक्षकों की भर्ती को भी मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि कुल 3 हज़ार भर्तियों को मंजूरी दी गई है।

#पंजाब
# विधानसभा
# सत्र