22 फरवरी को फिर केंद्र सरकार के साथ होगी किसानों की बैठक - डल्लेवाल

चंडीगढ़, 14 फरवरी- केंद्र सरकार के साथ किसानों की 22 फरवरी को फिर बैठक होगी। यह जानकारी जगजीत सिंह डल्लेवालने दी। केंद्र सरकार के मंत्रियों और किसानों के बीच आज की बैठक सकारात्मक रही। अगली बैठक में शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।

#केंद्र सरकार
# किसानों
# डल्लेवाल