भगवंत मान पंजाब के संबंध में वो चिंतित होंगे:उमर अब्दुल्ला 


रियासी, 15 फरवरी -  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "वो पंजाब के मुख्यमंत्री हैं जाहिर है कि पंजाब के संबंध में वो चिंतित होंगे। ख़ास तौर से इस बात पर कि केवल पंजाब के लोग ही वापस नहीं आ रहे हैं और भी राज्यों के लोग हैं। शायद पंजाब के मुकाबले दूसरे राज्यों की संख्या ज्यादा है फिर भी विमान को अमृतसर में उतारा जा रहा है तो इसको लेकर शिकायत जायज है।"

#भगवंत