अमृतसर को निर्वासन केंद्र न बनाएं : भगवंत मान
चंडीगढ़, 15 फरवरी - पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर हवाई अड्डे पर 'अवैध भारतीय प्रवासियों' को लेकर आए अमेरिकी विमानों के उतरने को लेकर केंद्र पर हमला तेज करते हुए शनिवार को कहा कि इस पवित्र शहर को 'निर्वासन केंद्र' न बनाया जाए।
अमेरिका से 119 निर्वासित भारतीयों को लेकर दूसरा विमान शनिवार रात को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरेगा। पांच फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से थे, जबकि 30 पंजाब से थे।
#अमृतसर
# भगवंत मान