इंकलाब मंदिर में हुआ शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
रादौर, 23 मार्च - रादौर के गांव गुमथला राव स्थित देश के इकलौते इंकलाब मंदिर में आज शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर थाना जठलाना प्रभारी संदीप कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता इंकलाब मंदिर के संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह की।
इस मौके पर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि शहीदी दिवस पर शहीदों को नमन कर वह अपने आपको सौभागयशाली समझते है। वही उन्होंने कहा कि आज हम सभी को शहीदों के सपनों को साकार करते हुए क्षेत्र में नशे व अन्य बुराइयों से दूर रहकर भाईचारे का संकल्प लेना चाहिए। वहीं इन्कलाब मंदिर के संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए अनेक क्रांतिकारियों ने अपना जीवन न्योछावर किया। हम सभी को देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों का सम्मान करना चाहिए। वहीं सरकार को शहीदों व क्रांतिकारी वीरांगनाओं को संवैधानिक रूप से शहीद का दर्जा देना चाहिए। ये देश मे वीर शहीदों एवं क्रांतिकारी वीरांगनााओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।