Bihar में पूर्ण बहुमत से बनने जा रही NDA सरकार - Anil Vij

अम्बाला (कुलदीप सैनी), 11 नवंबर - हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में हुए कार बम धमाके को बेहद दुखद बताया और कहा कि यह एक गंभीर घटना है और सुरक्षा एजेंसियां इसकी गहराई से जांच कर रही हैं। विज ने कहा कि जांच के तथ्य जल्द ही सामने आ जाएंगे। इसी दौरान बिहार विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि बिहार में पूरी तरह एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बाकी सभी पार्टियां बुरी तरह पराजित हो चुकी हैं, और यही वजह है कि वे लगातार शिकायतें कर रही हैं। विज ने कहा कि “रोता वही है, जिसे हार नज़र आ रही होती है।

#Bihar में पूर्ण बहुमत से बनने जा रही NDA सरकार - Anil Vij