राजौरी में बंद स्कूल-कॉलेज फिर से खुले, हालात सामान्य
राजौरी (जम्मू-कश्मीर), 19 मार्च - पाकिस्तान की ओर से हाल ही में हुई सीमा पार गोलाबारी के कारण एहतियातन बंद किए गए राजौरी जिले के सभी स्कूल और कॉलेज अब एक बार फिर से खुल गए हैं। प्रशासन ने इलाके में हालात को नियंत्रण में बताया है और लोगों से सामान्य जीवन जारी रखने की अपील की है। बीते सप्ताह पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा के पास गोलाबारी की घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के शिक्षण संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इस दौरान कुछ इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी स्थानांतरित किया गया था। हालांकि, अब सुरक्षा बलों की सतर्कता और प्रशासन की सूझबूझ से क्षेत्र में शांति लौट आई है। स्कूल खुलने से बच्चों, अभिभावकों और शिक्षक वर्ग ने भी बच्चों की पढ़ाई में बाधा ना आने की उम्मीद जताई है।