राजस्थान में प्रचंड गर्मी
जयपुर,23 मई - राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान के जिलों का हाल बहुत बुरा है। वहां पिछले कई दिनों से हीटवेव चल रही है। गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। आज शुक्रवार 23 मई को भी प्रदेश में लू का दौर जारी रहने वाला है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज 12 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ और गंगानगर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है।
#राजस्थान