उत्तर पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी


जयपुर:23 मई - IMD वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया, "...उत्तर पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जोधपुर, बीकानेर संभाग और सिखावटी क्षेत्र के कई हिस्सों में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक है...आज से फिर दक्षिण पूर्वी राजस्थान यानि कोटा उदयपुर संभाग में दोपहर बाद बादल छाने और तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है... अगले चार पांच दिन पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में आंधी चलने की सक्रियता की संभावना है...मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अगले तीन दिन पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।"

#उत्तर पश्चिमी राजस्थान