All Party Delegation:ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को किया बेनकाब
नई दिल्ली,23 मई - रूस की विदेश मामलों की फेडरेशन काउंसिल कमेटी, जिसका नेतृत्व आंद्रेई डेनिसोव कर रहे हैं - कमेटी के प्रथम उपाध्यक्ष, मास्को में डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार और अधिकारी भी मौजूद हैं।रूस में भारतीय दूतावास के मुताबिक, राजदूत विनय कुमार ने आधिकारिक कार्यक्रम शुरू करने से पहले सांसदों कनिमोझी, राजीव राय, कैप्टन ब्रिजेश चौटा (सेवानिवृत्त), प्रेम चंद गुप्ता, अशोक मित्तल और राजदूत मंजीव पुरी को भारत-रूस संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।
#All Party Delegation