रूस के पीएम से मिलीं डीएमके सांसद कनिमोझी


नई दिल्ली,24 मई रूस दौरे पर गई भारत की सर्वदलीय सांसदों की टीम ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को मजबूती से रखा है। डीएमके सांसद कनिमोझी ने बताया कि उन्होंने रूस के पूर्व प्रधानमंत्री मिखाइल फ्राडकोव से मुलाकात की, जो फिलहाल रशियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज के प्रमुख हैं। इसके अलावा भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने रूस के कई नीति निर्माताओं और विचारकों से भी बातचीत की। कनिमोझी ने कहा कि रूस भारत का पुराना मित्र और रणनीतिक साझेदार है। हमारी टीम ने रूस की विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं के नेताओं से मुलाकात की और पहलगाम हमले से पहले, दौरान और बाद की पूरी स्थिति को स्पष्ट किया।”

#रूस