किश्तवाड़ जिले में किश्तवाड़-बटोत मार्ग पर  श्री अमरनाथ यात्रा की पुख्ता तैयारियां की


डोडा, 4 जुलाई जम्मू-कश्मीर: श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर SSP संदीप मेहता ने कहा, "किश्तवाड़ जिले में किश्तवाड़-बटोत मार्ग पर पुख्ता तैयारियां की गई हैं। एनएच 244 पर चार चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं, जिनमें मुख्य चेकपॉइंट बग्गर में है। जब अमरनाथ यात्रा इस बिंदु को पार करती है, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा श्रीनगर में मुहर्रम पर्व के लिए की गईं व्यवस्थाओं पर डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया, "अजादारों के लिए प्रशासन द्वारा सभी सहूलियत और इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की गई है। जुलूस अच्छे से निकाला जा रहा है। मेरा सभी से निवेदन है कि जुलूस को धार्मिक महत्व तक ही सीमित रखें। यदि कोई एक भी अजादार समस्या पैदा करता है तो इससे सभी अजादारों पर आरोप लगता है और पूरे जुलूस में बाधा पैदा होती है। मेरी अपील है कि शांति से जुलूस को निकाला जाए...हम लोग बारीकी से पूरी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं..."

#किश्तवाड़