संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

नई दिल्ली, 8 अगस्त -  संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। संसद के दोनों सदनों में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि दी गई। 

संसद के मॉनसून सत्र में आज भी हंगामे का दौर जारी रहा। एसआईआर मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिससे लोकसभा की कार्यवाही बाधित हो गई। सदन में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्ष के कई सदस्य अपनी-अपनी सीटों से उठकर नारेबाजी करने लगे और सरकार से इस मुद्दे पर जवाब की मांग की।

हंगामे के बीच स्पीकर ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष का विरोध जारी रहने पर लोकसभा की कार्यवाही पहले स्थगित की गई और फिर 3 बजे तक के लिए रोक दी गई।

#संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू