‘वोट अधिकार रैली’:संविधान हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है:राहुल गांधी


नई दिल्ली, 8 अगस्त - बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ में राहुल गांधी ने कहा कि संविधान हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है, लेकिन आज देश की संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेताओं ने संविधान पर हमला कियाऔर देश की संस्थाओं को खत्म करने की कोशिश की।
राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा में कुल 6.50 लाख वोट हैं, लेकिन इनमें से लगभग एक लाख वोट चोरी कर लिए गए। उनके अनुसार, यह चोरी पांच अलग-अलग तरीकों से की गई। इनमें डुप्लीकेट वोटिंग शामिल है, यानी एक ही वोटर ने कई बार वोट डाला। कुछ मामलों में एक वोटर ने 5-6 अलग-अलग पोलिंग बूथ पर वोट डाले।उन्होंने आगे कहा कि लगभग 40 हजार ऐसे वोटर सूची में शामिल थे, जिनका कोई पता दर्ज ही नहीं था। वहीं, एक ही पते पर 40-40 वोटरों के नाम दर्ज पाए गए। राहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र के साथ गंभीर धोखाधड़ी करार दिया।
राहुल ने कहा कि कि आपको याद होगाी कर्नाटक की सरकार चोरी की गई थी। पैसा देकर चोरी की गई थी । मैं आपसे 100 फीसदी सबूत के साथ कह रहा हूं कि लोकसभा भी चोरी की गई है। बीजेपी की विचारधारा संविधान के खिलाफ है। लेकिन हर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता और नेता संविधान की रक्षा करेगा।

#राहुल गांधी