महेश मखीजा को अदालत ने दी ज़मानत
जालंधर, 8 अगस्त- विधायक रमन अरोड़ा, इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर, महेश मखीजा और एटीपी सुखदेव वशिष्ठ भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। आज स्थानीय अदालत में महेश मखीजा की नियमित ज़मानत मामले की सुनवाई हुई, जहाँ अदालत ने महेश मखीजा को ज़मानत दे दी है। कल नगर निगम की महिला इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर ने अपनी नियमित ज़मानत के लिए अर्ज़ी दी थी। मामले की जानकारी देते हुए महेश मखीजा के वकील मनदीप सचदेवा ने बताया कि आज अदालत में नियमित ज़मानत पर सुनवाई हुई। जहाँ अदालत ने उनकी दलीलें सुनने के बाद ज़मानत अर्ज़ी मंज़ूर कर ली है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जसविंदर सिंह की अदालत में भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ़्तार विधायक रमन अरोड़ा, एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, निगम इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर और कमीशन एजेंट महेश मखीजा की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। हरप्रीत कौर की ज़मानत पर सुनवाई 13 अगस्त को होगी। वहीं, विधायक रमन अरोड़ा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। विधायक के मामले की सुनवाई आज हाईकोर्ट में हुई, जहां अदालत अब 27 अगस्त को ज़मानत याचिका पर सुनवाई करेगी।