माउंट शिवालिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुब्बड़हट्टी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव
शिमला, 5 अक्तूबर - माउंट शिवालिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुब्बड़हट्टी में 5-10-2025 को वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और अभिभावकों के साथ-साथ गण मान्य अतिथियों ने भी इसमें भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति' डॉक्टर महावीर सिंह' एवं उनकी धर्मपत्नी 'किरण सिंह' ने समारोह की शोभा बढ़ाई साथ ही प्रोफेसर 'बी. के शिवराम Dean of study (अध्ययन अधिष्ठाता) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और 'निशा बलूनी' Deputy director of elementary education Shimla HP (शिक्षा उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग शिमला हिमाचल प्रदेश) ने भी आकर सामारोह की शोभा बढ़ाई। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियां का उल्लेख किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला आरंभ हुई, जिसमें नृत्य, नाटक, गायन आदि शामिल थे। विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। शैक्षणिक, खेल, व सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों को मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का विशेष योगदान रहा ।