शिमला: निजी स्कूल की छात्रा ने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस

शिमला, 29 सितंबर - शिमला ज़िले के कोटखाई उपमंडल में रविवार सुबह एक निजी स्कूल में दर्दनाक घटना घटी। रूट्स कंट्री स्कूल बाघी की नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने हॉस्टल भवन की पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला सुबह करीब 6 बजे का है, जब ज्यादातर छात्र रविवार की छुट्टी के चलते अपने कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान नौवीं की छात्रा ने अचानक हॉस्टल की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी। हादसे की आवाज सुनकर छात्र-छात्राएं और स्टाफ मौके पर पहुंचे और तुरंत इसकी सूचना स्कूल प्रशासन और पुलिस को दी। छात्रा की पहचान 15 वर्षीय जेसिका शर्मा के रूप में हुई है, जो हरियाणा के पानीपत ज़िले के उरलाना गांव की रहने वाली थी। जेसिका बीते दो वर्षों से इसी डे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। परिजनों के अनुसार वह हाल ही में छुट्टियां बिताकर घर से लौटी थी और उसकी दिनचर्या सामान्य थी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी। स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
परिजनों और सहपाठियों में शोक
जेसिका की असमय मौत से उसके परिजन गहरे सदमे में हैं। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह इस तरह का कदम उठाएगी। सहपाठी और स्कूल स्टाफ भी इस घटना से स्तब्ध हैं। इलाके में भी इस घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है।

फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। क्या यह पढ़ाई का दबाव था, मानसिक तनाव या कोई अन्य कारण—इस पर अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन जेसिका की मौत ने एक बार फिर बच्चों और किशोरों में बढ़ते मानसिक दबाव और परामर्श की जरूरत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

#शिमला
# निजी स्कूल
# छात्रा
# हॉस्टल
# पुलिस