बंगाणा में बड़ा हादसा : खड्ड में डूबी तीन स्कूली छात्राएं ,हुई मौत
ऊना,, 2 अक्टूबर - हरपाल सिंह कोटला विकास खंड बंगाणा की पंचायत वल्ह में वीरवार को दर्दनाक हादसा सामने आया। जानकारी के अनुसार वल्ह गांव के मंजीत की बेटी तथा गांव से दो अन्य बेटियां खड्ड में डूब गईं। तीनों छात्राएं सातवीं व आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं। एक लड़की खड़ मे स्कूल बैग धो रही थी की अचानक खड़ मे गिर पढ़ी और अन्य दो लड़कियां उसे बचाने के लिए कूद पडी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें पानी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थाना कलां पहुंचाया। यहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंची ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गई
#बंगाणा