धर्मपुर में भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार
कसौली, 1 अक्तूबर (विशाल वर्मा)- धर्मपुर पुलिस ने भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल अभय पिसाल को गिरफ्तार किया है। उन पर जाली पहचान दस्तावेज तैयार करने और बिना लाइसेंस के हथियार रखने के गंभीर आरोप लगे हैं।
पुलिस के अनुसार, अभय पिसाल ने अपनी तस्वीर के साथ ताहिर मुस्तफा नाम से नकली आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए थे। उनके पास से 12 बोर की बिना लाइसेंस की बंदूक बरामद की गई, जिस पर कोई कंपनी का मार्का या सीरियल नंबर मौजूद नहीं है।
जांच में सामने आया है कि उन्होंने अलग-अलग नामों से एक ही नंबर के दस्तावेज तैयार किए थे। इस पूरे मामले में उनके पाकिस्तान खुफिया ऑपरेटिव्स से संपर्क होने की आशंका भी जताई जा रही है। इसी संदेह के चलते अधिकारियों ने उनके डिजिटल रिकॉर्ड जब्त कर जांच शुरू की है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है और जांच जारी है कि हथियार कहां से आया और जाली दस्तावेज क्यों बनाए गए।