लद्दाख प्रशासन द्वारा लेह में हुई हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा

लेह, 2 अक्तूबर - लद्दाख प्रशासन ने 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा की है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों नागरिक व सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। जांच में झड़पों के कारणों की जांच, ज़िम्मेदार लोगों की पहचान और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा स्थिति से निपटने के तरीके का आकलन किया जाएगा।

#लद्दाख प्रशासन द्वारा लेह में हुई हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा