भारत सरकार ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली कमेटी को सिख जत्था पाकिस्तान भेजने की दी अनुमति
अटारी, (अमृतसर), 2 अक्तूबर (राजिंदर सिंह रूबी/गुरदीप सिंह)- भारत सरकार ने हर साल की तरह इस साल भी पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाने के लिए भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के एक जत्थे को अनुमति दे दी है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सभी आपसी संबंध समाप्त हो गए थे और इस दौरान सभी धर्मों के जत्थों के भारत और पाकिस्तान के बीच आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। यह प्रतिबंध विशेष रूप से भारत सरकार द्वारा लगाया गया था, जिस पर आज एक बड़ा फैसला लेते हुए, भारत सरकार के गृह विभाग ने नवंबर 2025 में भारत के विभिन्न राज्यों से श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाने जा रही संगतों को भारत स्थित पाकिस्तान उच्चायोग से 10 दिन का वीज़ा लेकर अटारी सीमा के रास्ते भारत से आने-जाने की अनुमति दे दी है।
भारत सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भारत से जाने वाले पाकिस्तानी तीर्थयात्री केवल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्राप्त पासपोर्ट पर ही पूरे भारत से पाकिस्तान की यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही, किसी भी अन्य संगठन, जो पहले अपने-अपने जत्थे भेजते थे, पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा इस बार श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर दी गई मंजूरी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पाकिस्तान भेजने वाली संस्थाएं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपने-अपने राज्यों के गृह विभागों को अपने श्रद्धालुओं की सूची भेजेंगी तथा उसके बाद राज्यों का गृह विभाग पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्धालुओं की सूची केंद्रीय गृह विभाग को सौंपेगा तथा उसके बाद भारतीय सिख श्रद्धालुओं के पासपोर्ट वीजा आवेदन के लिए दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में जमा करवाए जाएंगे तथा उसके बाद भारतीय सिख श्रद्धालु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व को मनाने के लिए हर्षोल्लास के साथ अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान जाएंगे।