गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए छोटी सी सेवा दी - बाबा रामदेव

अमृतसर, 1 अक्तूबर - योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि सरबत दा भला, जो हमारे गुरुओं का उपदेश है उसमें अपनी एक छोटी सी आहूति डालने के लिए गुरू महाराज ने हमें अवसर दिया। यह 1 करोड़ रुपये मायने नहीं रखते हैं। हम गुरू के सेवक हैं, बाल्कि पूरा राष्ट्र सभी गुरुओं के लिए कृतज्ञ है। आज यहां दरबार साहिब में मत्था टेक कर मैंने गुरू महाराज का आशीर्वाद लिया। पिछले दिनों यहां जो त्रासदी आई। इस आपदा ने बहुत लोगों का सब कुछ छीन लिया। ऐसे में उनके लिए सेवा का हाथ बढ़ाना, यह हमारा सेवा धर्म भी है, मानव धर्म भी... सब मिलकर हाथ बटाएं और ज्यादा से ज्यादा सेवा करें ताकि लोगों को लगे पूरा देश उनके साथ खड़ा है। दुनिया में हमारे जितने भी समर्थ सिख भाई हैं, मैं सबसे अपील करूंगा कि SGPC की तरफ से जो सेवा अनुष्ठान शुरू किया गया है, इसमें अपनी आहूति दें। सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता।

#गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए छोटी सी सेवा दी - बाबा रामदेव