नोएडा में निजी कंपनी की इमारत में लगी आग, मौके पर पंहुचा फायर ब्रिगेड
नोएडा, 7 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के नोएडा के उद्योग कैंट में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि वहां एक निजी कंपनी की इमारत में आग लग गई। जिसके बाद इसकी सुचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई और फिर फायर ब्रिगेड फ़ौरन मौके पर पहुंच गई जब तक आग काफी फ़ैल गई थी। लेकिन अब सब कुछ काबू में है। जानकारी के मुताबकि, किसी को भी कोई हानी नहीं पहुंची है।
#नोएडा