छत्तीसगढ़ : जंगली हाथियों के हमले में व्यक्ति की मौत
कोरबा, 9 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथियों के हमले में मानसिक रूप से अवस्थ्य एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के करतला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत रामपुर गांव के करीब जंगली हाथियों के हमले में 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि जब यह व्यक्ति बुधवार-बृहस्पतिवार की रात लगभग 12:30 बजे रामपुर गांव के करीब था तब उसका सामना जंगली हाथियों से हो गया जिसके बाद हाथियों ने जमीन पर पटक कर उसकी जान ले ली।
अधिकारियों ने बताया कि मृत व्यक्ति के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था तथा पिछले दो माह से क्षेत्र के गांवों में घुमता रहता था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मारे गए व्यक्ति के परिजनों की तलाश की जा रही है।अधिकारियों ने बताया कि जिले के रामपुर और आसपास के जंगल में पिछले 15 दिनों से 17 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के झुंड ने आसपास के खेत में लगी धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है।उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दी गई है।