जौनपुर में चिकित्सक को हिस्टीशीटर ने मारी गोली


गजौनपुर, 09 अक्टूबर  उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मीरगंज क्षेत्र में गुरुवार को एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने गांव में प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे एक होम्योपैथिक चिकित्सक को गोली मार दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सक को मछलीशहर सीएचसी में भर्ती कराया जबकि बदमाश की तलाश की जा रही है।
     आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोलनापुर गांव निवासी राज ङ्क्षसह चौहान (50) होम्योपैथिक चिकित्सक है,उनकी डिस्पेन्सरी गोधना बाजार में है। बृहस्पतिवार दोपहर 12.15 बजे वह अपने घर पर थे, तभी गांव का ही मीरगंज थाने का हिस्टीशीटर करन चौहान मौके पर पहुंचा और कुछ बातचीत करने के बाद निशाना बनाकर फायर कर दिया और भाग गया।
    

#जौनपुर