तेलंगाना में वाहन की जांच के दौरान कंटेनर लॉरी की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत
हैदराबाद , 9 अक्टूबर - तेलंगाना के पड़ोसी यदाद्री भुवनगिरी जिले में बृहस्पतिवार को तड़के वाहन जांच के दौरान एक होमगार्ड ने एक कंटेनर लॉरी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने होमगार्ड को ही कुचल दिया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना रामन्नापेट में वाहनों की जांच के दौरान हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कंटेनर लॉरी के चालक ने होमगार्ड को टक्कर मार दी और भाग गया। उन्होंने बताया कि लगभग 32 वर्षीय होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि वे वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रहे है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पता चला कि लॉरी एक लॉजिस्टिक फर्म की थी। आगे की जांच जारी है।