महिलाओं की स्थिति अब  बहुत बेहतर:गायिका मैथिली ठाकुर


जबलपुर, 7 अक्टूबर -मध्य प्रदेश: लोक संगीत और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा, "मेरे पिताजी और उनकी उम्र के कई लोगों ने वह समय(जंगलराज) देखा है। हाल ही में मैं लंदन गई थी। आपने अगर मेरा सोशल मीडिया देखा हो, तो आपको पता होगा कि बिहार और मिथिलांचल के कई बड़े-बड़े डॉक्टर और इंजीनियर वहां हैं। उनका एक एसोसिएशन है, जो बड़े-बड़े देशों में उच्च पदों पर काम कर रहे हैं। सब उसी समय के निकले हुए लोग हैं जिन्होंने पलायन किया लेकिन वापस गांव नहीं लौट सके..."लोक संगीत और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा, "सभी जानते हैं कि पहले महिलाओं की स्थिति कैसी थी। अब स्थिति बहुत बेहतर है। कोई भी किसी भी समय घर से बाहर निकल सकता है। जीवन में एक आत्मविश्वास है..."

#गायिका मैथिली ठाकुर