भारत जैसी विशाल परंपरा वाले देश में मुख्य न्यायाधीश भी सुरक्षित नहीं :सैयद काब रशीदी 


ग्रेटर नोएडा, 7 अक्टूबर - यूपी: सुप्रीम कोर्ट के वकील और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कानूनी सलाहकार सैयद काब रशीदी ने कहा, "आजाद भारत में यह पहली घटना है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हमला करने का प्रयास किया गया है। यह केवल एक व्यक्ति विशेष पर हमला नहीं, बल्कि समूची न्यायपालिका पर आक्रमण है। सबको सोचना चाहिए कि आखिर वह कौन-सी मानसिकता है जिसने देश को इस स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है कि भारत जैसी विशाल परंपरा वाले देश में मुख्य न्यायाधीश भी सुरक्षित नहीं है। यह एक विशिष्ट विचारधारा है, जो इस तरह के काम मैदानों में करती है, और अब इनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में कर रही हैं। देश को बहुत गंभीरता के साथ इस पर विचार करना चाहिए कि हम आखिर कहां जा रहे हैं। यह व्यक्ति वह है जिसकी सदस्यता बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है...."

#सैयद काब रशीदी