आईपीएस आत्महत्या: अधिकारी की पत्नी से मिले सैनी, परिजन ने की आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
चंडीगढ़, 9 अक्टूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बृहस्पतिवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पर पहुंचे, जिनके पति भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी वाई पूरन कुमार ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।
अमनीत ने इस दौरान मुख्यमंत्री से अपनी शिकायत और पति के सुसाइड नोट में नामित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की।
मुख्यमंत्री नायब ङ्क्षसह सैनी कुछ वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ बृहस्पतिवार को यहां भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी अमनीत कुमार के सेक्टर 24 स्थित आधिकारिक आवास पर पहुंचे।
जापान की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा से लौटने के बाद बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे सैनी लगभग 50 मिनट तक कुमार के आवास पर रहे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री की दोपहर को होने वाली प्रेस वार्ता अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई।