विधानसभा का विशेष सत्र शुरू
चंडीगढ़ , 29 सितंबर - पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा कब मिलेगा, इस संबंध में जानकारी दी जानी चाहिए। बाढ़ प्रभावित एरिया के पुर्नावास के प्रस्ताव पर विधानसभा में फिर से चर्चा शुरू हो गई है। प्रस्ताव पर मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि हर साल बीएसएफ की चौकियां बाढ़ की चपेट में आती हैं, लेकिन केंद्र सरकार रावी से गाद निकलने की अनुमति नहीं दी दे रही है। राज्य सरकार 500 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है, लेकिन केंद्र पैसे नहीं दे रहा। राज्य सरकार केंद्र को पत्र लिखकर मांग कर चुकी है, लेकिन अनुमति नहीं मिल रही है।
#विधानसभा का विशेष सत्र शुरू