हमारी सरकार ने बाढ़ से पहले ही कर ली थी पूरी तैयारी- अमन अरोड़ा

चंडीगढ़, 29 सितंबर - पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने संबोधन शुरू किया। उन्होंने विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उन लोगों में से नहीं हैं जो बम्बूकार्ट पर बैठ कर गए और अपने पैरों पर कीचड़ भी नहीं लगने दिया। हमारी सरकार ने बाढ़ से पहले ही तैयारी कर ली थी और हमने मंत्रियों के समूह बनाए थे। उन्होंने कहा कि नेता वह होता है जो दुख में आगे और सुख में पीछे रहता है। जब कोविड-19 आया था, तब तत्कालीन मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने अपने घर के बाहर एक बोर्ड लगा दिया था, जिस पर लिखा था कि जब तक महामारी खत्म नहीं हो जाती, तब तक कोई जनसभा नहीं होगी।

#सरकार
# बाढ़
# अमन अरोड़ा